जापान ने जीती अंतराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता।

मसूरी – थाईलैंड में अयोजित अंतराष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल प्रतियोगिता में जापान ने थाईलैंड को हरा कर विजय हासिल की अंतराष्ट्रीय फुटबॉल रैफरी सैमुअल चंद्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में भारत, जापान, थाईलैंड, लाओस सहित 4 देशों की टीम ने भाग लिया था। नोंथाबुरी बैंकॉक मे खेले गए फाइनल मैच में जापान ने थाईलैंड को 2 – 0 से हरा कर जीत हासिल करी जबकि लाओस तीसरे और भारत चौथे स्थान पर रहा।

उन्होंने बताया की मसूरी जैसे छोटे शहर में रहकर उन्हे उत्तराखंड के पहले पुरुष ब्लाइंड फुटबॉल रैफरी बनने का सौभाग्य मिला जिससे उन्हें पहली बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैच खिलाने का मौका मिला इस दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है अंतराष्ट्रीय रैफरी बने से उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है।

उन्होने कहा की प्रतियोगिता के सभी मैचों में उन्होंने रैफरी के रूप में प्रतिभाग किया जबकि फाइनल मैच में मेन ऑफिशियल बने उनके साथ केरल के रैफरी बाइचु सहित व अन्य देशों के रैफरीयों ने प्रतिभाग किया। गोरतलब है की सैमुअल चंद्रा मसूरी के सेंट लॉरेंस स्कूल में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं व मसूरी सहित अन्य राज्यस्तरीय विद्यालय प्रतियोगिताओं में रैफरी के रूप में अपनी निर्णायक भूमिकाएं निभाते रहे है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR