मसूरी – लंढौर छावनी परिषद को स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर विभागीय आधिकारियों व कमचरियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक शिकायत शिकायत निवारण के क्षेत्र में उतकृष्ट, नवाचारपूर्ण पा और परिणामोन्मुख कार्य के लिए दावनी परिषद लदौर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिदित स्काच अवार्ड से सम्मानित किया गया । यह सम्मान छावनी के नागरिकों की निस्तारण समस्याओं के समयबद्ध का हेतु स्थित दिया गया। पुरस्कार, नई दिल्ली भारतीय पर्यावास केंद्र में एक समारोह में प्रदान किया गया सम्मान मुख्य अधिशासी अधिकारी अंकिता सिंह सिंह, कार्यालय अधीक्षक सिंकदर लियाल, अभियंता राज्यांक चौहान, कंप्यूटर प्रोगामर मयंक लखेडा ने प्राप्त किया। सम्मान प्राप्त करने पर अंकिता सिंह दवारा महानिदेशक रक्षा संपदा एवं छावनी के स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
