: सोनिया ने कृषि मंत्री गणेश जोशी पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, इस्तीफे की करी मांग।
: टेंडर प्रक्रिया में हुआ है बड़ा घोटाला – सोनिया आनंद
मसूरी – शनिवार का दिन कृषि मंत्री गणेश जोशी पर काफी भारी पड़ा जहां उत्तरकाशी में उन्हें काले झंडे दिखाए गए वहीं कांग्रेसी नेत्री सोनिया आनंद रावत ने कृषि एग्रो मित्र मेले के नाम पर हुई अनियमिताओं के कारण उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
माल रोड स्थित होटल क्लार्क के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सोनिया आनंद ने कृषि मंत्री गणेश जोशी पर कृषि एग्रो मेले के नाम पर पैसों की बंदरबांट का आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय मंत्री और विभाग अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते रातों-रात आनन फानन में टेंडर निकाला गया और मेले का कार्यक्रम तय किया गया। कहा कि कृषि मंत्री अपने किसी निजी मित्र को लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्य किया है वहीं टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है।

उन्होंने कहा कि कृषि एग्रो मेले में टेंडर घोटाले के चलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। कहा कि आनन फानन में कृषि एग्रो मेला भी रद्द किया गया जिससे कृषि मंत्री पर सवालिया निशान लगे लाजमी है। सोनिया ने कहा कि कृषि मंत्री की हर योजना विफल रही है चाहे वो पेयजल पंपिंग योजना हो या सड़कों के कार्य व अन्य विकास कार्य हो उन्होंने हर मुद्दे पर जनता को गुमराह किया है। उन्होंने उक्त पूर्व प्रकरणों पर कृषि मंत्री गणेश जोशी से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है।
इस मौके पर पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, संजय टम्टा, मुकेश टम्टा मौजूद रहे।
