हर्षौल्लास के साथ निकाली गई राज्य स्थापना दिवस की रैली, रैली में दिखा गजब का उत्साह।

मसूरी – उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा सर्वे ग्राउंड से गांधी चौक तक भव्य रैली निकाली गई जिसमें शहर के स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ शहर की सांस्कृतिक संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।

सर्व ग्राउंड से शुरू रैली लंढौर, कुलड़ी माल रोड, गांधी चौक तक निकाली गई रैली के दौरान स्थानीय निवासियों की साथ-साथ पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी व पालिका सभासद ढोल दमाऊ की थाप पर थिरकने को मजबूर हो गए।

पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि आज सभी प्रदेशवासी राज्य स्थापना की रजत जयंती मना रहे हैं जो की सभी के लिए हर्ष व गौरव का दिन है। कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरियों के कड़े संघर्ष व शहीदों के बलिदान से हमें राज्य प्राप्त हुआ है। कहा कि पिछले 25 वर्षों में राज्य में काफी विकास हुआ है व आने वाले समय में हमारे सामने काफी चुनौतियां हैं जिन्हें सभी प्रदेशवासियों को साथ मिलकर राज्य के विकास में अपना योगदान देना होगा।

रैली में शहर के सामाजिक संगठन, पालिका सभासद, शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान शहर में मौजूद पर्यटकों ने भी रैली में शामिल विभिन्न झाकियों का जमकर लुफ्त उठाया।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR