मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग पर पानी बैंड़ के पास एक कार दुर्धटना गस्त हो गयी जिसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर ने बताया कि आज दिनांक 24/8/25 को समय 12:00 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि maagie प्वाइंट पानी वाले बैंड के पास एक बलीनो कार खाई में गिरी है। उक्त सूचना पर चौकी कोलुखेत से पुलिस टीम मय आपदा उपकरण के मौके पर पहुंची तो वाहन संख्या UK 07 DY 0778 बलीनो कार मसूरी से देहरादून जाते हुए रोड से लगभग 50 मीटर नीचे गिरी थी जिसमें 01 व्यक्ति पंकज मेहता पुत्र नरेंद्र सिंह मेहता निवासी हाउस नंबर 423/1 श्यामपुर अम्बीवाला प्रेमनगर देहरादून उम्र 28 वर्ष सवार था जिसके सिर पर चोटें आई थीं मौके पर जाकर घायल पंकज मेहता को खाई से रेस्क्यू किया गया तथा 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।