मसूरी – नगर पालिका द्वारा वार्ड नंबर 7 में कुलड़ी बाजार स्थित जफर हॉल क्षेत्र में मानसून के बाद झाड़ियां काटने व सफाई अभियान चलाया गया।
अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर मानसून के बाद शहर में विभिन्न क्षेत्रों में झाड़ियां, घास काटने के साथ ही सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिससे सभी जगह साफ-सफाई हो सके। इसी क्रम में शनिवार को सफाई निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में कुलड़ी बाजार के जफर हॉल क्षेत्र में पर्यावरण मित्रों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

इस मौके पर किन संस्था की नीलम, कुसुम, सुपरवाइजर कैलाश, राहुल, सतीश, ललित कुमार, संगीता देवी, सुनीता, सुमन, रजनी आदि मौजूद रहे।
