मसूरी – विगत दो वर्षों से पर्यटन नगरी मसूरी व आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी नहीं होने से मायूस स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों को बसंत पंचमी के दिन बर्फबारी की सौगात मिली।
वीकेंड होने के साथ ही बर्फबारी का आगाज मसूरी के पर्यटन व्यवसाई के लिए संजीवनी साबित होने की उम्मीद जताई जा रही है। गौरतलब है कि सर्दियों में मसूरी का पर्यटन व्यवसाय हिमपात होने पर काफी हद तक निर्भर रहता है, लेकिन विगत 2 सालों से बर्फबारी ना होने के कारण प्रतिदान व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि लंबा वीकेंड व मसूरी में हो रहे हिमपात के चलते पर्यटन व्यवसाय एडवांस बुकिंग लगभग 80 फिसदी तक आ चुकी है।
