सहज व मृद्धुभाषी व्यक्तित्व के धनी है आडवाणी : भारद्वाज

   विमल नवानी

मसूरी – पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न” से नवाजे जाने पर शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इतिहासकार गोपाल भारद्वाज ने बताया कि साल 2000 नवंबर महीने में लाल कृष्ण आडवाणी अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर मसूरी घूमने आए थे और वह रोपवे से पर्यटक स्थल गन हिल भी गए जिसके बाद उन्होंने मॉल रोड पर पैदल भ्रमण कर स्थानीय निवासियों के अलावा पर्यटकों से भी मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि वह आडवाणी से मिलने पिक्चर पैलेस स्थित होटल ड्राइव इन मे गए और उनसे मसूरी के इतिहास और पर्यटक स्थलों के बारे मे काफी देर तक बातचीत कर उन्हें हिमालयन व्यू की एक सीनरी भेंट की, कहा की आडवाणी का नाम भारतीय राजनीति में जितना विराट है उतने ही वह सहज व मृद्धुभाषि व्यक्तित्व के धनी है। मसूरी प्रवास के दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कमला आडवाणी, पुत्र जयंत व पुत्री प्रतिभा आडवाणी भी उनके साथ थे।

भारद्वाज ने आडवाणी को भारत रत्न 2024 से नवाजे जाने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की मंगल कामनाएं की।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR