वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में मलबा डालने पर चार पिकअप वाहन किए सीज।

मसूरी – शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्यों का मलबा डालने की लगातार मिल रही शिकायतों के मध्यनजर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार पिकअप वाहनों को जंगल क्षेत्र में मलबा डालते हुए पकड़े जाने पर तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी के आदेशानुसार विभागीय टीम ने बुधवार मध्य रात्रि लाइब्रेरी बस स्टैंड के समीप चार पिकअप वाहन पुरुकूल मसूरी रोपवे के निर्माणाधीन टर्मिनल में मलबा डालते हुए पकड़े गए। बताया कि जिनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उक्त वाहनों को सीज कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि वन विभाग मसूरी की टीम ने एक बार फिर 4 पिक अप वाहनों को सीज किया है। चारों पिकअप वाहनों से जंगल क्षेत्र में मलबा फेंके जाने का प्रकरण सामने आया है। कई दिनों से मसूरी के अनेक क्षेत्रों में अवैध डंपिंग की सूचना पर वन विभाग ने एक संयुक्त टीम का गठन कर रात्रि में जगह जगह पर दबिश देनी शुरू की थी जिसमें पिक अप नंबर UK07CD4550 , UK08CA6375, UK07CA9458 और UK07CB2520 को जंगल क्षेत्र में मलबा डालते हुए रंगे हाथों मौके पर पकड़ा गया।

लगातार चल रही अवैध डंपिंग की शिकायतों के चलते प्रभागीय वनाधिकारी के आदेशानुसार उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त टीम में टीम प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान (वन क्षेत्राधिकारी)की अगुवाई में वन दरोगा अभिषेक सजवाण (वन दरोगा), राहुल (वन बीट अधिकारी)हरेंद्र सिंह (वन बीट अधिकारी), दलवीर सिंह सजवान (वन बीट अधिकारी), मुलायम पयाल (वाहन चालक), प्रदीप गैरोला (दैनिक श्रमिक), दिनेश नेगी (दैनिक श्रमिक) व नरेंद्र कुमार (दैनिक श्रमिक) मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR