कार स्कूटी दुर्घटना में परिजनों ने कराया कोतवाली में मुकदमा दर्ज।

मसूरी – विगत 7 जनवरी को मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के निकट हुई ऑल्टो कार व स्कूटी में टक्कर लगने से घायल स्कूटी सवार हर्षाली गोयल व आदर्श पांडे के परिजनों ने मसूरी कोतवाली में ऑल्टो कार चालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर पुलिस ने ऑल्टो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अनिल गोयल पुत्र सनत कुमार गोयल, निवासी—थाना सिटी कोतवाली मन्दसौर, मध्य प्रदेश, अपने साथी राकेश कुमार पाण्डे पुत्र डॉ० एस०के० पाण्डे, निवासी—जॉर्ज टाउन, प्रयागराज के साथ कोतवाली मसूरी में उपस्थित हुए।

उनके द्वारा एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि दिनांक 07.01.2026 को उनकी पुत्री हर्षाली गोयल अपने साथी आदर्श पाण्डे के साथ स्कूटी संख्या UK 16 F 5927 से देहरादून से मसूरी की ओर भ्रमण हेतु आ रहे थे। इसी दौरान कोलूखेत से आगे मसूरी–देहरादून मार्ग पर एक ऑटो संख्या UK 17 E 7190 के चालक शिवांश पुत्र प्रमोद निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल पता सिद्धू वाला जेल रोड देहरादून जो मसूरी से देहरादून की ओर जा रहा था, के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत दिशा में आकर स्कूटी में टक्कर मार दी।

उक्त दुर्घटना में स्कूटी सवार हर्षाली गोयल एवं उनका साथी आदर्श पाण्डे गंभीर रूप से घायल हो गए तथा स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली मसूरी में मुकदमा अपराध संख्या 02/26, धारा 125(B), 281, 324(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR