मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित करवाचौथ उत्सव 2023 बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेंहदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी, गढवाली लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुती दी गई जिसमे कई स्थानीय महिलाओं ने प्रतिभाग किया वही ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा लक्की ड्रा के माध्यम से उपहार दिए गए।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया कि विगत तीन वर्षो से एसोसिएशन द्वारा करवाचौथ उत्सव मनाया जा रहा है जिसमे स्थानीय महिलाओं प्रतिभाग कर इस उत्सव को मनाती है उन्होंने करवाचौथ की पूर्व संध्या पर शहर की सभी महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सुरेश अग्रवाल, सलीम अहमद, विजय बिंदवाल, आशीष जोशी, अतुल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राजेश शर्मा, पुष्पा पडियार, परमिला नेगी, लीला कंडारी, नमिता कुमाई, सहित भारी संख्या में स्थानीय महिलाए मोजूद रही।