त्योहारी सीजन शुरू होते ही शहर में शराब व्यवासियों की मनमानी भी शुरू हो गई है जिसके चलते आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित समय से पूर्व शराब की दुकानें खोलकर खुलेआम ओवररेटिंग कर शराब बेचकर विभागीय नियमो का उलंघन किया जा रहा है।
लाइब्रेरी बाजार स्थिति देसी शराब की दुकान सुबह 10 बजे के बजाए 9 बजे खोल कर एमआरपी से अधिक दामों पर शराब बेची जा रही है जब इस बाबत दुकान के सेल्समैन से पूछा गया तो उन्होंने कहा की मैनेजर द्वारा सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए कहा गया है जिससे कि विभागीय निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। वही शहर में अन्य देसी विदेशी शराब की दुकानें भी सुबह निर्धारित समय से पूर्व व रात्री 10 बजे के बाद भी खुली रहती है जिससे स्थानीय निवासियों के साथ साथ पर्यटकों से भी ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है इसी के चलते कई बार शराब के दुकानों के बाहर शराब विक्रेताओं ओर ग्राहकों के बीच तीखी झड़पे होती रहती है।
वही जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया की निर्धारित समय से पूर्व शराब की दुकान खोलने व विभागीय नियमो का उलंघन करने पर दुकान संचालक के खिलाफ चालान व कड़ी विभागीय कारवाई की जाएगी।