शहर में एमडीडीए के सहायक अभियंता द्वारा स्थानीय निम्न एवं गरीब लोगो के खिलाफ दोहरी नीति अपनाकर कारवाई करने के खिलाफ स्थानीय लोगो ने एमडीडीए के कैंप कार्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा ने कहा कि सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज गरीब एवं निम्न वर्ग के लोगो के साथ भेदभाव कर उनके छोटे आवासीय निर्माण कार्यों को अवैध निर्माण कार्य के नाम पर चालान कर सीलिंग की करवाई कर रहे है कहा की भारद्वाज बाहरी व पूंजीपति लोगो से साठगांठ कर अवैध निर्माण करने की खुली छूट दे रहे है। राणा ने सहायक अभियंता पर आरोप लगते हुए कहा की वह ऊंचे रसूख व अमीर लोगो द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराए जाने के बावजूद भी कोई विभागीय कारवाई नही कर रहे है उन्होंने कहा की मॉल रोड पर होटल ट्यूलिप इन के बेसमेंट में अवैध निर्माण कर एक नामी कम्पनी का कैफेटेरिया संचालित किया जा रहा है लेकीन अभी तक उसके खिलाफ कोई विभागीय कारवाई नही की गई है वही मॉल रोड पर स्थित होटल बीच वुड में एमडीडीए के नियमो के विरूद निर्माण कर दूनव्यू ढककर होटल संचालित किया जा रहा है जिससे कि भारद्वाज की कार्य प्रणाली पर कई सवालिया निशान लग रहे है।
उन्होने कहा कि सरकार को उनकी संपत्ति की जांच कर उनका मसूरी से ट्रांसफर करने व अन्य मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है कहा की एमडीडीए के गठन के 40 साल व उत्तराखंड राज्य बने 23 साल पूरे हो चुके है, लेकिन अभी तक मसूरी के लिए कोई टाउनशिप प्लान नहीं बनाया गया है जिससे स्थानीय निवासियो के हक हकूक प्रभावित हो रहे है। इस बारे मे सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज से मोबाईल द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया , लिकन उनके द्वारा उत्तर नही दिया गया।इस मौके पर ट्रेड यूनियन नेता शोभन सिंह पंवार, तनमीत खालसा, विजय पाल सिंह, पंकज पंत, असलम खान, रणवीर सिंह, अजय, नफीस बानो, गोविंद सिंह, सुनिल सिंह, अभिषेक स्टीफन, प्रियंका कोहली, प्रेम सिंह, अमर देव , प्रेम लाल , मोहन नौटियाल, पूर्ण सिंह सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।