सनातन धर्म मंदिर सभा मसूरी के तत्वाधान में श्री कृष्ण डोली (शोभायात्रा) सनातन धर्म मंदिर लण्ढौर से शुरू हो कर कुलरी बाजार से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर किताब घर तक बड़े धूम धाम एवं हर्षोउल्लास के साथ निकली गई।
शोभायात्रा में भगवान श्री कृष्ण, शिव पार्वती सीता राम सहित अन्य मनमोहक झाकियों ने स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटाको का मन मोह लिया वही पिक्चर पैलेस चौक पर श्री राधा कृष्ण मंदिर के मुख्या पूजारी परशुराम भट्ट जी ने कृष्ण भगवान की आरती कर डाली का स्वागत किया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के बाद पड़ने वाले पहले रविवार को यह शोभायात्रा पिछले कई वर्षो से सनातन धर्म सभा द्वारा निकाली जाती है । जिससे देखने के लिए मसूरी के निकट के गर्मी क्षेत्रों के निवासी भरी संखिया मे मसूरी आते हैं इस शोभायात्रा को निकलने के पीछे एक धार्मिक एवं पौराणिक महत्व बताया जाता है।
इस मौके पर सनातन धर्म मंदिर के मुख्या पूजारी सुनील नौटियाल, नीरज अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनोज मित्तल , सुरेश गोयल, कश्मीरी लाल अग्रवाल, सोहन सिंह पंवार , राजीव अग्रवाल, राजेश्वरी नेगी , मंजू गोयल , परमिला नेगी सहित भारी संखिया मे श्रदालु मौजूद रहे ।