शनिवार को मसूरी देहरादून मार्ग पर भट्टा गांव के निकट चाय रोटी सेवन नाइट होमस्टे मे एक युवक का गला रेत कर की गई निर्मम हत्या करने वालो का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को दो युवक और एक युवती उक्त होमस्टे मे कमरा लेने पहुंचे जिन्हे कर्मचारियों द्वारा कमरा नंबर 106 कई ठहराया गया था जिसमे संदिग्ध परिस्थितियों में यूपी पुलिस के एसआई के 24 वर्षीय पुत्र कपिल चौधरी की धार दार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई वही उसके साथ रुके युवक_ युवती सुबह 4 बजे फरार हो गए जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
- पुलिस होमस्टे मे लगे सीसीटीवी कैमरों की जॉच कर मृतक के साथ आए युवक और युवती की लोकेशन ट्रेस कर रही है। वही होमस्टे के संचालक द्वारा कमरे में रुके 3 व्यक्तियो में से केवल एक ही व्यक्ति की आईडी लेना व सुरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है ।