स्विमिंग के दौरान एक छात्र की मृत्यु।

मसूरी – शहर के एक प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में स्कूली छात्र की स्विमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान मृत्यु होने से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया।

एस.एस.आई के.के सिंह ने बताया कि एक प्रसिद्ध अंग्रेजी माध्यम स्कूल का कक्षा 7 का छात्र सुबह लगभग 6 बजे स्कूल के स्विमिंग पूल में स्विमिंग क्लास में भाग ले रहा था जहां उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। घटना के पश्चात स्कूल प्रशासन ने छात्र को कम्युनिटी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्रथम उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक छात्र का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR