राष्ट्रीय फुटसल प्रतियोगिता हेतु सैमुएल चंद्र रेफरी नियुक्त।

मसूरी –  सेंट लॉरेंस हाई स्कूल मसूरी के क्रीड़ा अध्यापक (अंतर्राष्ट्रीय रेफरी) सैमुएल चंद्र का ग्वालियर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली पारशलि राष्ट्रीय फुटसल प्रतियोगिता मे टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में चयन हआ है।

आई.बी.एफ.एफ द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता ग्वालियर के अटल बिहारी वाजपेई टेक्निकल केंद्र के स्टेडियम में 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित की जएगी जिसमें आठ राज्यों की टीम में प्रतिभाग करेंगी।

सैमुएल चंद्र के चयन से सैंट लॉरेंस स्कूल व मसूरी वासियों में काफी खुशी की लहर है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR