मसूरी – होलिका दहन के अवसर पर पहाड़ों की रानी मसूरी में शहर के प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य होलिका दहन कार्यक्रम गांधी चौक, पिक्चर पैलेस सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर मनाया गया जिसमें सुबह से लेकर शाम तक स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों ने प्रतिभाग किया।
पिक्चर पैलेस चौक पर होलिका दहन कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने शहर वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उमंग, हर्षोल्लास और खुशी का त्यौहार है इसको सभी स्थानीय निवासियों को आपसी भाईचारे के साथ बनाना चाहिए। कहा कि यह त्योहार सभी शहर वासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशी लेकर आए।
इस मौके पर व्यापार संगठन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, अग्रवाल सभा के संरक्षक धन प्रकाश, सतीश ढौंडियाल, अनिल गोयल, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदयाल, सूरत सिंह कैंतूरा, क्षेत्रीय सभासद अमित कुमार, जगजीत कुकरेजा, भरत सिंह चौहान, अनिल चौधरी सहित भारी संख्या में स्थानीय निवासी और पर्यटक शामिल रहे।
वही उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के शहर अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने होली पर्व के आगमन पर पूरे प्रदेश और शहर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि होली का त्यौहार सभी शहरवासियों के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए।