मजदूर संघ की बैठक में रणजीत चौहान को निर्विरोध अध्यक्ष व संजय टम्टा को महामंत्री चुना गाया। मजदूर संघ कार्यलय मे आयोजित बैठक में सर्वसम्ति से सोबन सिंह पंवार उपाध्यक्ष, वीरेंद्र डुगरियाल कोषाध्यक्ष, महावीर कैंतुरा सहसचिव बनाए गए वही राकेश पंवार, हरदेव सिंह, गिरीश लाल, धीरेंद्र लाल , महिपाल, संपत्ति लाल , जगत लाल , मंगल सिंह, विनोद लाल , जितेंद्र सिंह, भोपाल सिंह पंवार, धुरी लाल , राकेश नेगी , पुष्पा लाल, आनंद सिंह कंडारी को कार्यकारणी सदस्य चुना गया।
वही रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि वह पूर्व की भांति मजदूर हितों की समस्या के लिए संघर्षरत रहेंगे उन्होंने सभी मजदूर साथियों को एक जुट होकर अपने हितों के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। इस मौके पर वरिष्ठ सदस्य दिनेश उनियाल, गंभीर पंवार, सुंदर लाल, संजय कैंतुरा सहित भारी संखया में मजदूर संघ के सदस्य मौजूद रहे।