मॉल रोड से हटाई केबल तारें।

मॉल रोड पर जगह जगह हवा मे झूल रही केबल की तारों को स्थानिय प्रशासन व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अभियान चला कर हटा दिया। नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया की उपजिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया जिसमे इंटरनेट, टेलीविजन केबल सहित अन्य तारों को पेड़ो, व विद्युत पोलो पर गलत तरीके से डाला गया था जिन्हे हटाने के लिए  पूर्व मे केबल संचालकों को निर्देश दिए गए थे उन्होंने कहा की आज झूला घर से चिक चॉकलेट तक तारें हटाई गई व बुधवार को भी मॉल रोड पर यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर गोविंद सिंह नेगी,  नगर पालिका कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR