पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज अपने निजी दौरे पर पर्यटक स्थल जॉर्ज एवरेस्ट पहुंचे जहा उन्होंने कार्टोग्राफि संग्रहालय व राधानाथ सिकदर हैलीपेड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया की जीणोद्धार के बाद जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटक स्थल का स्वरूप बदला है यहां पर्यटको के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ ऐतिहासिक संग्रहालय भी बनाया गया है जिससे पर्याटको को रोचक व ऐतिहासिक जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा की यहां की नैसंर्गिक सौंदर्यता के चलते यह पर फिल्मों की शूटिंग, सहासिक पर्यटन गतिविधियों के लिए अपार संभावनाएं हैं जो भविष्य में राज्य के पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी।
पर्यटन मंत्री ने कहा कि जॉर्ज एवरेस्ट मे पर्यटको के अलावा स्थानीय निवासियों से प्रति व्यक्ति दो सौ रुपए प्रवेश शुल्क लिए जाने की शिकायत मिली है जिसकी जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
वही रजस एयरो स्पोर्ट्स एडवेंचर कंपनी के प्रोजेक्ट हेड मनीष सैनी ने बताया कि शीघ्र ही जॉर्ज एवरेस्ट से हर्षिल तक हिमालय दर्शन हैली सेवा शुरू की जाएगी जिससे यह के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ साथ स्थानिय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे कहा की यह हैली सेवा पर्यटको को यह की खूबसूरत हिमालय वादियों से रूबरू कराएगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, हीरा लाल, होटल असोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रजस एयरो स्पोर्ट्स एडवेंचर के केशव शर्मा, राजेश आदि मौजूद रहे।