मजूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित गोरखाली हरतालिका तीज बड़े धूम धाम से मनाई गई श्री राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गोरखाली समाज की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे स्थानीय महिलाओं ने नेपाली गीत एवं नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दे कर सभागार में मौजूद अतिथियों का मन मोह लिया ।
ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने हरतालिका तीज के अवसर पर समस्त गोरखाली समाज को बधाई देते हुए कहा कि विगत कई वर्षो से यह पर्व बड़े धूम धाम व बड़े हर्षो उल्लास से मनाया जाता है उन्होंने गोरखाली समाज को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस मौके धन प्रकाश अग्रवाल, नगर पालिका सभासदा जसोदा शर्मा, गीता कुमाई, पूर्व केंट बोर्ड सभासदा पुष्पा पडियार, परमिला नेगी, अनिता सक्सेना, नागेंद्र उनियाल,शिव अरोड़ा, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, ज्योति शर्मा सहित भारी संख्या मे महिलाए मोजूद रही। कार्यक्रम का संचालन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने किया ।