मसूरी – अंकिता भंडारी हत्या कांड की पहली बरसी पर शहर के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने विनर्म श्रद्धांजली दी।
शहीद स्थल झूला घर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, उत्तराकांड राज्य आंदोलन कारी मंच के पदाधिकारियों ने अंकिता के चित्र पर मोमबतीयॅ कर अंकिता को श्रद्धांजली। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि अंकिता हत्या कांड को एक वर्ष पूरा हो चुका है , लेकिन प्रदेश सरकार दोषियों को सजा नही दिला पाई है वही सरकार की लचर कानून व्यवस्था के चलतें हत्या कांड में शामिल वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं किया गया कहा की कांग्रेस पिछले एक वर्षसे इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरती रही है लेकिन सरकार हत्या कांड मे शामिल वीआईपी को लगातार संरक्षण दे रही हैं।
राज्य आंदोलन कारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल में कहा की अंकिता हत्या कांड से पूरा प्रदेश शर्मशार हुआ है लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश सरकार अंकिता के हत्यारो को सजा दिलाने के लिए ठोस पैरवी नही कर रही हैं।
इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, भरोसी रावत, दीपेंद्र भंडारी, राकेश पंवार,प्रेम सिंह कैंतुरा, अरविंद सोनकर, सुनील पंवार, श्रीपति कंडारी, वसीम खान, महिपाल, महेश चंद्र सहीत अन्य भारी संखिया में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।