कोतवाली का पुश्ता गिरा , सात साइकिल रिक्शा व दो मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त।

मसूरी- शुक्रवार रात से हो रही भारी मूसलाधार बारिश से कोतवाली मसूरी के प्रांगण का पुश्ता गिरने  से सात साइकिल रिक्शा व कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें मलवे में दब गई । वही पुश्ते के नीचे बनी भगवान बद्रीविशाल की कलाकृति भी बुरी तरीके से खंडित हो गई।

प्रभारी निरिशक अरविंद चौधरी ने बताया की मध्य रात्रि लगभग 1.45 बजे कोतवाली प्रांगण में पुश्ता गिरने की आवाज सुनाई दी और वह मौके पर पहुंचे कहा की कोतवाली में खड़ी दो मोटरसाइकिलें व सड़क के नीचे खड़े कुछ साइकिल रिक्शे मलवे में दब गए । पुलिस ने एहतियात के तोर पर उक्त स्थल के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से रिक्शा चालकों को रिक्शा खड़े न करने की हिदायत दी है ।

रिक्शा चालक शिवराज ने बताया की उन्हें सुबह पुश्ते गिरने से रिक्शा दबे होने की सूचना मिली ,जब तक वो मौके पर पहुंचे देखा की उनके अलावा अन्य छह रिक्शे मलवे में दबे हुए थे जिससे उनका काफी आर्थिक नुकसान हो गया है व उनके और अन्य रिक्शा चालकों के  सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR