देहरादून – आबकारी विभाग ने डिफेंस कैंटीन की शराब को अवैध तरीके से हरिद्वार, ऋषिकेश में बेचने जा रहे दो व्यक्तियों को 21 पेटी अंग्रेजी शराब के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर बडी कारवाई को अंजाम दिया है, जिससे आसपास के क्षेत्र मे अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि सेक्टर 01 देहरादून की टीम ने बंगाली कोठी से आगे दून यूनिवर्सिटी रोड पर चैकिंग के दौरान इंडिगो कार संख्या – UK07AK9502 को चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया आबकारी टीम को देखकर चालक ने आधे रास्ते से ही कार को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। बताया कि जिस पर शक होने पर आबकारी टीम द्वारा उसका पीछा कर गंगा एंक्लेव, निकट भंडारी चौक दून यूनिवर्सिटी रोड देहरादून के पास पकड़ लिया गया।
कार की तलाशी लेने पर अलग अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 21 पेटियां बरामद की गई। पकड़ी गई शराब को बोतलों पर डिफेंस के लेबल लगे हुए थे किंतु उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा पूछताछ में डिफेंस कैंटीन के बिल / कार्ड आदि कुछ नही दिखाए गए वही उक्त शराब को हरिद्वार ऋषिकेश में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। डीईओ ने बताया कि ड्राइवर इंद्रजीत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी राजौरी गार्डन सहारनपुर उत्तरप्रदेश तथा अन्य व्यक्ति ध्यान सिंह पुत्र दौलत सिंह, निवासी चिपलघाट पैठाणी जिला पौड़ी गढ़वाल को आबकारी अधिनियम की धारा 63/72 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा कार में बरामद शराब को सील किया गया है।
आबकारी टीम में निरिक्षक दर्शन सिंह चौहान के साथ प्रधान अधिकारी सिपाही सूरज सिंह, अमित भंडारी, दीपक भट्ट नवीन नौटियाल एवं विद्या नेगी शामिल थे।