विंटर लाइन कार्नीवाल की तैयारी के मध्य नजर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने माल रोड का औचक निरीक्षण किया जिसके तहत माल रोड के सौंदर्य करण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए । लो नि वि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 26दिसंबर से शुरू हो रहे विंटरलाइन कार्नीवाल से पूर्व माल रोड के सौंदर्य करण सहित सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे,वही तेजी से चलने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के लिए कई जगह स्पीड ब्रेकर व वन वे ट्रैफिक के साइन बोर्ड व रंबल स्टिक लगाए जायेंगे जिससे की पैदल चलने वालों को अशुविधा न हो।
इस मौके पर सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।