टिहरी जिले में जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज गारखेत प्रांगण में जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत द्वारा तीन दिवसीय 25 व विशाल खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिन उत्तराखंड सरकार में कबीना मंत्री सुबोध उनियाल राष्ट्रीय महिला मोर्चा महामंत्री दीप्ति रावत पूर्व मंत्री शूरवीर सजवान राज्य मंत्री संजय नेगी पूर्व विधायक महावीर रांगड पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंबिका सजवान आदि के साथ-साथ अनेक जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभा किया गया इस दौरान मुख्य अतिथियों के स्वागत में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ नित्य किया गया वही खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी ओपन प्रथम स्थान खास कुदाउ व द्वितीय स्थान पर भंजरा जौनसार की टीम रही जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में प्रथम स्थान ठाल व द्वितीय स्थान कालसी की टीम ने प्राप्त किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहां की जौनपुर वह जौनसार की पौराणिक संस्कृति आज भी अपने आप में एक अलग पहचान रखती है और आज के समय में जो भी इसे जिंदा रखने का कार्य कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं इस दौरान समारोह समिति की मांग पर गरखेत में वन विश्राम गृह की घोषणा भी कि गयी वह मनमोहन मल्ल की मांग पर वन मंत्री ने आश्वासन दिया कि मसूरी में नोटिफाई व डी नोटिफाई भूमि का सर्वे लम्बे समय से पूर्ण नहीं होने के कारण इस क्षेत्र में आवास कि समस्या जटिल होती जा रही हैं इस सर्वे को जल्द हि पूरा किया जा रहा है जिससे मसूरी क्षेत्र में घर बनाने का सपना पूरा हो पाएगा
इस मौके पर उप वन प्रभागीय अधिकारी उदय गौड़,कनिष्ठ प्रमुख समीर पंवार,अरविंद रावत,संजय रावत,मनोज पंवार सहित राजनैतिक,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि वह स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे ।