उच्च स्तरीय कमेटी ने किया भौतिक परीक्षण।

नगर पालिका परिषद मसूरी में हुए निर्माण कार्याें में अनियमितिताओं की शिकायत पर नगर विकास विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने मसूरी आकर फाइलों की जांच की और जिस कार्य में अनियमितता की संभावना नजर आयी उस निर्माण कार्य का मौके पर जाकर भौतिक निरीक्षण किया ।

आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को करीब 150 से अधिक कार्यों की शिकायतें की थीं जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर शहरी विकास विभाग की उच्च स्तरीय जांच कमेटी अपर निदेशक डा. ललित नारायण मिश्रा के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय मसूरी पहुंची और शिकायतों संबंधित करीब 80 से अधिक फाइलों की जांच की।

 

अपर निदेशक शहरी विकास डा० ललित नारायण मिश्र ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता राकेश अग्रवाल ने नगर पालिका द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की शिकायत की गई थी जिसमें कुछ निर्माण कार्य दो-दो बार कराए गए है वही कुछ कार्य टेंडर प्रक्रिया से पहले ही कर दिए गए है जिनकी पत्रवालियौ की जाच की जा रही है ।कहा की जिन कार्यों में अनिमिकताये मिल रही है उनका भौतिक परीक्षण किया जा रहा है।

इस मौके पर शिकायत कर्ता राकेश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 150 से अधिक शिकायतें मुख्यमंत्री को भेजी थी जिसकी जांच के लिए टीम आयी है लेकिन अभी केवल करीब साठ फाइलों की जांच की जा रही है बाकी फाइले जांच कमेटी को नहीं दी गई उन्होंने कहा कि अभी कार्यवाही कहीं नजर नहीं आ रही केवल जांच की जा रही है और कई शिकायतें अभी बाकी हैं। अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा 10 बड़े कामों की भी शिकायत जांच कमेटी को दी गई है।

 

इस मौके पर सहायक निदेशक विनोद कुमार,सहायक अभियंता राकेश दत्त जखमोला,लेखाधिकारी साहब सिंह रांगड,अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी,राजवीर चौहान,नगर अभियंता वेद प्रकाश बधानी मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR