कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन।

राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार , उत्तरकाशी के सिलक्यारा मे निर्माणाधीन सुरंग में फसे 40 मजदूरों का समय पर रेस्क्यू नही किए जाने सहित राज्य में व्याप्त घोटालों के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पिक्चर पैलेस पर राज्य सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि सिलक्यारा के निर्माणाधीन सुरंग में फसे मजदूरों को आज 6 दिन पूरे हो चुके है , लेकिन राज्य सरकार उनके रेस्क्यू करने में विफल रही है जिससे कि सरकार के सारे दावे फेल हो गए है और सुरंग में फसे मज़दूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने को मजबूर हैं। गुप्ता ने बताया की मसूरी में सूखे नशे के बढ़ते प्रकोप से अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है जिसे रोकने मे स्थानीय पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, नागेंद्र उनियाल, राजीव अग्रवाल , पवन थलवाल , मुकेश भट्ट , महीमानंद सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR