एमडीडीए ने बिना मानचित्र स्वीकृत के कराए जा रहे दो अवैध निर्माण कार्यों को सील कर दिया। मसूरी कैम्पटी रोड स्थिति श्रीनगर एस्टेट में उम्मेद कंडारी द्वारा एक बहुमंजिला भवन का अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था वही मॉल रोड पर होटल हैकमंस मे भी विभागीय नियमो के विरुद्ध निर्माण कार्य कराए जाने पर विभागीय टीम ने उक्त निर्माण कार्यों को सील कर दिया।
एमडीडीए के सहायक अभियंता परमोद मेहरा ने बताया की उक्त दोनों निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृत के कराए जा रहे थे जिनकी लगातार शिकायते प्राप्त हो रही थी जिन्हे ऊच अधिकारियों के निर्देश पर सील कर दिया गया है उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सघन अभियान जारी रहेगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता संजय जगुड़ी, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।