एचडीएफसी बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर।

मसूरी। एचडीएफसी बैंक मसूरी व रमाडा वाई विद्रम ने महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

रक्तदान शिविर का उदघाटन मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल एवं प्रभारी निरीक्षक मनोज असवाल ने रीबन काट व दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल ब्लड बैंक के मोहित के नेतृत्व में आयी टीम ने सहयोग किया। इस मौके पर 44 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस मौके पर एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक तनमय अधेया, यूनिट हेड आपरेशन प्रेम, राकेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, रमाडा के जीएम हर्ष सेमवाल, नागेंद्र उनियाल, विजय सिंह चौहान, मोहन रावत आदि मौजूद रहे। शाखा प्रबंधक तनमय ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया व कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने रमाडा के एमडी शिवम मेंहदीरत्ता का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होने रक्तदान शिविर में सुविधाएं उपलब्ध करवायी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR