माल रोड पर निकला क्लासिक हिमालयन ड्राइव विंटेज कार रैली का काफिला, स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटक भी हुए रोमांचित।

मसूरी – क्लासिक हिमालयन ड्राइव विंटेज कार रैली आज मसूरी पहुंची जिसका वेलकम सवाय में होटल प्रबंधन ने गर्म जोशी से स्वागत किया। कार रैली में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों ने मसूरी की नैसंर्गिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की।

माल रोड पर निकाली गई कार रैली का देशी विदेशी प्रतिभागियों ने रैली के दौरान ऐतिहासिक माल रोड का जमकर लुफ्त उठाया वहीं स्थानीय निवासियों के साथ साथ देशी विदेशी पर्यटक रैली के दौरान काफी रोमांचित दिखाई दिए। कार रैली गांधी चौक से मॉल रोड हुए पिक्चर पैलेस फिर वापिस गांधी चौक स्थित होटल वेलकम सवॉय पहुंची।

गौरतलब है की रैली में 40 क्लासिक व एक्सव्यूयन वाहन शामिल है रैली को 3 नवंबर को ग्रेटर नोएडा से हरी झंडी  दिखा कर रवाना किया गया था जो ऋषिकेश होते हुए आज मसूरी पहुंची।

विंटेज कार रैली में 67 साल पुराने वाहन भी शामिल है जिसमें मर्सिडीज़, क्लासिक लैंड रोवर, टोयोटा, डैटसन, फिएट, जैगवार, फ्रीलैंडर आदि गाड़ियां शामिल है। रैली में 25 कारें क्लासिक व 15 कारें एक्सयूवी कारें शामिल है। रैली को पांच नंबर को सुबह लगभग 8:00 बजे हरी झंडी दिखा कर हिमाचल प्रदेश के कुफरी के लिए रवाना किया जाएगा।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR