एम.पी.जी. कॉलेज मसूरी में सिविल जज मनोज राणा का आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर व्याख्यान।

मसूरी –  म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मसूरी में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर मसूरी सिविल जज श्री मनोज राणा द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया।

व्याख्यान में श्री राणा ने आपदाओं के प्रमुख कारणों, उनसे निपटने के उपायों एवं आपदा जोखिम न्यूनीकरण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी अनावश्यक जीवन-आवश्यकताओं को सीमित कर दें, तो प्रकृति पर पड़ने वाले अत्यधिक बोझ को कम किया जा सकता है, जिससे आपदाओं की संभावना भी घटती है। उन्होंने यह भी बताया कि समय-समय पर जनजागरूकता अभियानों, वृक्षारोपण कार्यक्रमों तथा आपदा प्रबंधन संबंधी अभ्यासों का आयोजन आवश्यक है, जिससे समाज में आपदा के प्रति सजगता और तैयारी बनी रहे।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री मनोज राणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा नव-निर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवेश राणा एवं उपाध्यक्ष अनुज पंवार का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान की सहायक प्रोफेसर डॉ रूचि बडोनी सेमवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो. शालिनी गुप्ता, डॉ. अमिताभ भट्ट, कुमारी मैत्रेयी, डॉ. नरेंद्र, रिया शर्मा आदि शिक्षक एवं समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज शैली, अधिवक्ता संध्या, संदीप कुमार, प्रदीप गिरी, पवन सिंह राणा एवं सुनील गोयल भी उपस्थित रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR