: गलोगी धार के भूस्खलन क्षेत्र का कार्य गुणवत्ताविहीन किया जा रहा है – बोहरा
मसूरी – विगत माह 15 सितंबर को देहरादून जिले में आई दैवीय आपदा के एक माह बीत जाने के बाद भी देहरादून मसूरी मार्ग की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर मसूरी की उपेक्षा का आरोप लगाया।

देहरादून नगर निगम पार्षद सुमेंद्र सिंह बोहरा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि देहरादून जिले में आई आपदा के एक माह बाद भी देहरादून मसूरी मार्ग में जगह-जगह सड़के टूटी पड़ी है जिससे हर दिन उक्त मार्ग पर घंटों लंबा जाम लग रहा है।

कहां की मसूरी का पर्यटन सीजन एकदम ठप पड़ा हुआ है, आपदा के बाद दून मसूरी मार्ग पर 20 गलोगी स्थान पैदा हो चुके हैं। जिस कछुआ गति से उक्त कार्य किया जा रहा है उससे तो दिसंबर तक भी सड़क मार्ग कार्य पूरा नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को गलोगी भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के लिए उच्च तकनीक की कंपनियों से उक्त कार्य कराया जाना चाहिए जिससे की अति शीघ्र कार्य पूरा हो सके।
पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि आपदा के एक माह बाद भी दून मसूरी मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही न होने से पेट्रोल, गैस व बिल्डिंग मटेरियल काफी महंगा हो चुका है जिसका सीधा असर स्थानीय निवासियों पर पढ़ रहा है। कहा कि मार्ग अवरुद्ध होने के कारण मसूरी के पटरी व्यवसायीयों, दुकानदारों, होटल व्यवसायियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा रहा है।

इस मौके पर पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह धनाई, पालिका सभासद जसबीर कौर, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस जगपाल गुसाईं, नवीन शाह, रविंद्र पवार, रंजीत टम्टा, हिमांशु सजवाण सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
