सार्वजनिक शौचालय में अवैध कब्जा, पालिका प्रशासन मौन।

: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान को पलिता लगा रहा है नगर पालिका प्रशासन।

: आखिर किसकी शह पर किया गया है शौचालय पर अवैध कब्जा?

मसूरी – लंढौर बाजार स्थित घंटाघर के निकट और पुराने नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर अवैध रूप से कब्जा कर तालाबंदी करने से स्थानीय दुकानदारों व निवासियों में रोष व्याप्त है।

घंटाघर के निकट नॉर्थ रोड पर नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय पर दीवारें लगाकर ताले जड़ दिए गए वहीं नगर पालिका प्रशासन ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। नॉर्थ रोड पर सीसी कार्य कर सड़क का निर्माण किया गया है। गौरतलब है कि उक्त सार्वजनिक शौचालय लगभग तीन दशक से अधिक समय पूर्व बनाया गया था जिसे आसपास के दुकानदार, स्थानीय निवासी, आम नागरिक इस्तेमाल करते हैं।

स्थानीय दुकानदार कीर्ति कंडारी ने बताया कि वह घंटाघर के पास 2 साल से दुकान चलाते हैं वह इस शौचालय का हमेशा इस्तेमाल करते आ रहे हैं बताया कि आज अचानक इस शौचालय को दीवार लगाकर उसमें ताले लगा दिए गए हैं।

राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस प्रकार की सार्वजनिक शौचालयों पर अवैध करना नियम विरोध है जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं यहां शौचालय को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई शौचालय पर कब्जा कर किसी व्यक्ति विशेष को दिया जाता रहा है नगर पालिका नए शौचालय बनाने के बजाय पुराने शौचालयों को अनावश्यक रूप से बंद कर रही है उन्होंने  पालिका अध्यक्ष व पालिका प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

जब उक्त प्रकरण के बारे में अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह से फोन पर बात करनी चाहिए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं क्षेत्रीय सभासद नीतू चौहान ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR