नगर कीर्तन के साथ निकाला गया गुरू सिंह सभा का 108 समागम।

मसूरी – गुरू सिंह सभा लंढौर का 108वां सालाना समागम गुरूद्वारे में अखंड पाठ साहिब के साथ शुरू हो गया इस मौके पर शबद कीर्तन किए गये व अटूट लंगर के बाद नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

गुरू सिंह सभा लंढौर का 108वां सालाना समागम दो दिनों तक चलेगा जिसमें आज प्रातः गुरूद्वारे में भोग श्री अखंड पाठ किया गया, उसके बाद शबद कीर्तन व धार्मिक व्याख्यान किए गये व अटूट लंगर का आयोजन किया गया। दोपहर को एक बजे गुरूग्रथ की डोली के साथ नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। बैंड बाजों, स्कूली बैंड, ब्रास बैंड के साथ नगर कीर्तन मलिंगार चौक से लंढौर बाजार, घंटाघर, कुलड़ी, शहीद भगत सिंह चौक, मालरोड होते हुए गांधी चौक तक गया जिसमें रास्ते भर नगर कीर्तनियों को स्थान स्थान पर जल पान की व्यव्स्था श्रद्धालुओं ने की। वहीं नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण गुरूग्रथ साहिब की डोली व पंच प्यारे रहे जो पारंपरिक वेशभूषा में नगर कीर्तन के साथ चलते रहे व उनके आगे स्वयं सेवक झाडू से रोड साफ करते रहे।

शोभा यात्रा में देहरादून सहित विभिन्न स्थानों से आयी संगतों व मसूरी की संगत रास्तेभर कीर्तन करती चल रही थी। गुरू नानक स्कूल का बालक व बालिका बैंड भी खासा आकर्षण का केंद्र रहा। इसके साथ ही गतका पार्टी ने मनमोहक व हैरतं अंगेज कारनामों की प्रस्तुति दी। गांधी चौक पहुचने पर गुरूद्वारे में रात का दीवान सजा व वहां पर भी शबद कीर्तन व व्याख्यान का आयोजन किया गया व रात्रि का लंगर लगा।

इस मौके पर गुरू सिंह सभा के अध्यक्ष एमपीएस खुरान, सचिव जसबीर सिंह, परमजीत कोहली, जगजीत कुकरेजा, अवतार कुकरेजा, त्रिलोचन सिंह, इंद्रजीत सिंह अरोड़ा, जसविंदर सिंह आंनद माटी, सहित बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR