भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है : हरीश रावत

: होटल एसोसिएशन मसूरी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कोल्हूखेत पर पर्यटकों का किया स्वागत।

: पेपर लीक होने से सरकार के तंत्र की विफलता सामने आई है, कोर्ट की देखरेख में जांच होनी चाहिए – हरीश रावत

: पच्चीस हजार रोजगार देने का आंकड़ा धामी के सपनों में आया होगा – हरीश

: पटरी व्यवसायों को हटाना दुर्भाग्यपूर्ण, सड़क पर बैठकर करेंगे आंदोलन – हरीश रावत 

: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद भगत सिंह व राज्य आंदोलनकारियो को दी श्रद्धांजलि। 

मसूरी – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पेपर लीक प्रकरण पर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आंदोलनरत बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को युवाओं से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। कहां की राज्य सरकार इस पूरे मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है, वही राज्य में एसडीआरएफ के आधे पद खाली है जिन्हें नहीं भरा जा रहा है जो कि आपदा के समय सबसे पहले मुस्तैद रहती है। वहीं भारत सरकार में भी लाखों पद रिक्त पड़े हैं।

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने शहीद स्थल झूलाघर पर पिछले तीन महीनों से रोजी-रोटी का संकट झेल रहे पटरी व्यापारियों को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथों राशन वितरित किया गया बड़ी संख्या में पहुंचे पटरी व्यापारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपने दर्द को बयां किया और पिछले तीन महीनों से बेरोजगारी का दंश झेल रही मातृशक्ति और स्थानीय लोगों न्याय की गुहार लगाई नगर पालिका द्वारा पटरी व्यापारियों को तीन माह पूर्व माल रोड से हटा दिया गया था जिसके बाद लगभग 150 लोग बेरोजगार हो गए थे।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपदा के समय सभी लोगों के साथ है और लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा की पटरी व्यापारियों को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसके लिए वह सड़क पर बैठकर आंदोलन करेंगे इसके साथ उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा कि उनके द्वारा मसूरी विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद की जा रही है इसी कड़ी में आज मसूरी में बेरोजगार हो चुके पटरी व्यापारियों को राशन वितरित की गई है।

उन्होंने कहा कि पर्यटन व्यवसाय को पटरी पर लाने के लिए कांग्रेस पार्टी कार्य करेगी। नगर निगम पार्षद सुमेंद्र बोहरा ने कहा कि मसूरी विधानसभा आपदा का केंद्र बिंदु रहा है और यहां पर सबसे अधिक जानमाल की हानि हुई है कांग्रेस पार्टी का प्रयास है कि आपदा प्रभावित हर व्यक्ति की मदद की जाए। कांग्रेस नेत्री डीआर सोनिया आनंद रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को आपदा के तहत पूरा मुआवजा नहीं दिया जा रहा है आपदा की इस समय सभी को राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए।

इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है वहीं मसूरी के रिक्शा श्रमिकों को पहले राशन दिया गया और अब पटरी व्यापारियों को राशन दिया जा रहा है ताकि वह अपना परिवार का पोषण कर सकें।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, उपेंद्र थापली, मेघ सिंह कंडारी, सुमित राठौर, सभासद रूचि गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य जोध सिंह रावत, सोमेंद्र वोहरा, नागेंद्र उनियाल, पालिका सभासद जसबीर कौर, मजदूर संघ महामंत्री संजय टम्टा, राजीव अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं कोल्हूखेत में होटल एसोसिएशन प्रतिनिधि मण्डल में उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सहानी, होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, दीपक गुप्ता, आशीष गोयल, अभिषेक हरी, सतीश जुनेजा आदि मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR