: मसूरी में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए कैबिनेट मंत्री ने दिए पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कड़े निर्देश।
मसूरी – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गांधी चौक में मसूरी की जन समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारों की बैठक ली जिसमें कैबिनेट मंत्री ने दैवीय आपदा से हुए नुकसान के कार्यों, पुनर निर्माण, बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने की निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में खासकर मसूरी में विगत 15 दिनों से बाधित चल रही पेयजल आपूर्ति को लेकर काफी शिकायतें की गई है जिसके मध्य नजर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जो संस्थान और पेयजल निगम की अधिकारियों को एक दिन के भीतर शहर की सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुधार करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, एसडीएम राहुल आनंद, मण्डल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, कुशाल राणा, सहित अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मरवाह, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता, यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल, एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता शिवराज सिंह लोधीयाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह चौहान, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
