झड़ीपानी टोल आपदा क्षेत्र का तकनीकी सर्वे कमेटी ने किया दौरा।

: जियोलॉजिकल सर्वे की टीम ने ड्रोन से वीडियो शूट कर लिया वर्तमान स्थिति का लिया जायज़ा।

मसूरी – देहरादून जिले में आई दैवीय आपदा से ग्रस्त झड़ीपानी टोल क्षेत्र का जियोलॉजिकल सर्वे टीम और स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित विभागों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि विगत 15 सितंबर को देहरादून जिले में आई दैवीय आपदा में मसूरी नगर पालिका क्षेत्र के झड़ीपानी टोल क्षेत्र में भारी बारिश और अतिवृष्ट से काफी नुकसान हुआ था।

एसडीएम राहुल आनंद ने बताया कि भारी बारिश के कारण झड़ीपानी टोल व आसपास के क्षेत्र में कई जगह भूस्खलन एवं भू धसाव से प्रभावित क्षेत्रों का जियोलॉजिकल सर्वे, आपदा प्रबंधन, खनिज, वन, पर्यटन विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों ने सर्वे किया। बताया कि सर्वे रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से दो-तीन दिन में शासन को भेज दी जाएगी।

क्षेत्रीय सभासद गोरी थपलियाल ने कहा कि भारी बारिश के कारण झड़ीपानी टोल रोड सहित अन्य जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है, इस संबंध में पालिका अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी से पत्राचार के बाद संबंधित विभागों द्वारा उक्त क्षेत्र का सर्वे किया गया है।

इस मौके पर झड़ीपानी टोल आपदा तकनीकी सर्वे कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम राहुल आंनद, भू- ततवत्व एवं खनिकर्म के डिप्टी डायरेक्टर अमित गौरव, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी ऋषिभ कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंदर पाण्डेड तथा पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भण्डारी, भाजपा नगर अध्यक्ष रजत अग्रवाल, सभासद गौरी थपलियाल, मुकन्द मणि सेमवाल, रत्न सिंह नेगी, अमर सिंह असवाल, जगमोहन सिंह, सुशीला देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

प्रदीप भण्डारी द्वारा कमेटी में ई. ओ. नगर पालिका, जिला पर्यटन अधिकारी और वन विभाग को भी शामिल करने की मांग जिलाधिकारी सविन बंसल से की है जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR