अजय उनियाल स्मृति न्यास के तत्वाधान में आयोजित श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर गत भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
सनातन धर्म मंदिर मे विषेश पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा लण्ढौर बाजार, पिक्चर पैलेस, ग्रीन चौक , तिलक रोड होते हुए कथा स्थल श्री राधा कृष्ण मंदिर सभागार पहुंची कलश यात्रा में उत्तराखंडी लोक वाद्यय यंत्रो के साथ श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए श्री कृष्ण भक्ति में लीन होकर ढोल दमाऊ की थाप पर थिरकने पर मजबूर हो गए।

कथा स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा लाए गए कलश मंडप मे स्थापित कर कथा वाचक पंडित कपिल देव शास्त्री ने सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का भक्तिमय आगाज किया उन्होंने बताया कि कथा श्रवण करने से सनातन धर्म के प्रती ज्ञान अर्जित होता है वही मनुष्य जीवन में भगवत गीता का अनुश्रण कर मनुष्य जीवन सुखमयी हो जाता है।

इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा नेहा जोशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओ पी उनियाल, सतीश ढौंडियाल, कथा संयोजक नागेंद्र उनियाल, अनिल गोदियाल, देवेंद्र उनियाल , भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल , महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद दर्शन रावत, नंदलाल,अरविंद सेमवाल, गीता कुमाई, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, देवी गोदियाल, सुनील बक्शी, सोहन सिंह पंवार, जयप्रकाश राणा, नरेंद्र पडियार, गिरिराज उनियाल ,गोविंद नेगी, पीतांबर सेमवाल, विजय बुटोला , दीपा उनियाल , रचना उनियाल, बाल व्यास अर्जित नारायण,उषा उनियाल, पुष्पा पडियार, अनिता सक्सेना , परमिला नेगी, चंद्रकला सयना, लक्ष्मी उनियाल, मंगला बेलवाल, विनीता खंडूरी, रंजना नवानी, रुपसा देवी, मधु कैंतुरा, समा रावत,राजेश्वरी नेगी लीला कंडारी, कमला थपलियाल, अनिता धनाई, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
