स्वर्गीय अजय उनियाल स्मृति न्यास द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञा के दूसरे दिन कथावाचक पंडित कपिल देव शासर्ती ने भगवत गीता के कई परसंगो का वर्णन किया जिसमें मुखयत: परीक्षित का जन्म ,पांडवो का स्वर्गरोहण,कलियुग का आना जैसे भक्तिमय प्रसंग सुनाएं।उन्होंने मनुष्य जीवन में श्रीमद भागवत कथा के महत्व को समझते हुए कहा की परीक्षित जी को श्राप से मुक्ति दिलाने के लिए भी भागवत कथा का आयोजन करवाया गया था कहा की श्रीहरि के चरणों मैं स्थान पाने के लिए श्रीमद भागवत कथा को सबसे उचित माध्यम माना गया है ।
इस मौके पर आचार्य सुनील नौतिया,संदीप जोशी, मस्तराम नौटिया,मनीष नौटियाल ,शेखर सेमवाल,बाल व्यास अर्जित नारायन,अनिल नौटियाल, कथा संयोजक नागेंद्र उनियाल,अनिल गोदियाल,देवेंद्र उनियाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, पूर्व कैंट बोर्ड सभासद नरेंद्र पडियार,विजय बुटोला , कमल बिष्ट , सोहन सिंह पंवार,विनोद कंडरी,शिव अरोड़ा,रंजीत चौहान पीतांबर सेमवाल,वीरेंद्र कैंतुरा,सुभाष भंडारी सहती भरी संख्या मैं श्रद्धालु मौजूद रहे।