स्व: अजय उनियाल स्मृति न्यास समिति द्वारा श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तहत रविवार को भव्य कलशयात्रा एवं श्रीमदभागवत जी की स्वागत यात्रा निकाली जाएगी।
कथा संयोजक नागेंद्र उनियाल ने बताया कि आगामी सोमवार 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक स्व: पंडित जगदम्बा प्रसाद उनियाल एवं स्व: पंडित अजय उनियाल जी की पुण्य स्मृति में श्रीमदभागवत कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत रविवार 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से सनातन धर्म मंदिर लण्ढौर बाजार से श्री राधा कृष्ण मंदिर पिक्चर पैलेस तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कहा कि आगामी सोमवार से रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे से सांय 6 बजे तक राधा कृष्ण मंदिर सभागार में कथा वाचक पंडित कपिल देव शास्त्री जी के श्रीमुख से सुनाई जाएगी। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से कथा श्रवण करने का आवाहन किया।