मसूरी – म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, मसूरी में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में चलाए जा रहे “उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस बारे मे जानकारी देते हुए डॉ रुचि बडोनी सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संस्कृत के प्राचार्य डॉ सुधीर नौटियाल जी द्वारा कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अंतर्गत लागू किए गए नए कोर्सेस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि Science, Arts, Commerce एवं विभिन्न डिप्लोमा कोर्सेस को किस प्रकार विद्यार्थियों तक पहुँचाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने क्रेडिट आधारित प्रणाली (Credit-Based System) पर प्रकाश डालते हुए समझाया कि छात्र अपनी सुविधा अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री स्तर पर कोर्सों का चयन कर सकते हैं।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार चौहान ने मुक्त विश्वविद्यालय के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कई उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएँ आगे चलकर IAS, IPS जैसी उच्च स्तरीय परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की समन्वयक प्रो. शालिनी गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ रूचि बडोनी सेमवाल, डॉ तुषार कंडारी, डॉ नरेंद्र, श्रीमति रिया शर्मा, कुमारी मैत्रेयी, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।