मसूरी – भारी बारिश के कारण देर सायं लाइब्रेरी बाजार के निकट एक होटल की सुरक्षा दीवार एवं संपर्क मार्ग ढहने से स्थानीय निवासियों सहित होटल में ठहरे पर्यटकों एवं स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौका पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया। पालिका अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारीयों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मरवाह, विनोद थपलियाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।