नगर पालिका मसूरी, मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन और मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित।

मसूरी – स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को भारी बारिश के कारण स्थगित किए जाने के कारण टाउन हॉल में नगर पालिका, ट्रेडर्स एसोसिएशन, मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में कड़ी प्रतिस्पर्धा में और बेहतरीन प्रस्तुतियों के बीच महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने ओवरआल ट्राफी हासिल की।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सरकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस के दिन आयोजित हुआ था लेकिन भारी बारिश के कारण उस दिन कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। बताया कि जब भी देश हित की बात होती है तो सभी शहारवासी तिरंगे के नीचे आकर दलगत राजनीति से ऊपर देश में एकजुट हो जाते हैं। बताया कि मसूरी के बच्चों ने खेल, शिक्षा, साहित्य, राजनीतिक क्षेत्र में प्रतिभाग कर कामयाबी हासिल कर शहर के गौरव को बढ़ाया है।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आज की कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था कहा कि खेल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नगर पालिका हर संसाधन जुटाती रहेगी।

ट्रेडर्स एसोसिएशन व भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि व्यापार मंडल, नगर पालिका, स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देश एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार उपस्थिति देकर सभी को मंत्रमुग्ध करदिया। उन्होंने कहा कि यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है हमें इनका समय-समय पर उत्साह वर्धन करना चाहिए।

इस मौके पर व्यापार संघ की महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, पालिका सभासद रणबीर कंडारी, राजेंद्र रावत, अनिल गोदियाल, जगबीर भंडारी, विजेंद्र पुंडीर, राजेश शर्मा, सूरत सिंह रावत, देवेंद्र उनियाल, बीएस नेगी, विजय बुटोला सहित शहर के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR