उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया टाउन वै़डिग समिति टी.वी.सी.का गठन।

मसूरी – नगर पालिका मसूरी के क्षेत्रांतर्गत रेहड़ी पटरी व्यवसायीयो को सुव्यवस्थित करने के लिए एन.ए.एस.बी.आई.के प्रतिनिधि एवं रेहड़ी पटरी व्यवसायीयो के बीच वैंडिग जोन को लेकर बैठक आहूत की गयी।

नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने कहा कि टीवीसी की बैठक के दौरान माल रोड स्थित गढ़वाल मण्डल में निर्धारित स्थल से आई लव मसूरी तक के सड़क के भीतरी ओर रेहडी पडी व्यवसासियों को व्यवस्थित रुप से बैठने हेतु 4×4 में अस्थाई संरचना के निर्माण का निर्णय लिया गया जिस हेतु आज दिनांक 30-08-2025 को निविदा आमंत्रित किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही उक्त स्थल को छोड़कर समस्त माल रोड को नो वेडिंग जोन घोषित किया गया। कहा कि बैठक मे मसूरी माल रोड पर पूर्व से रेहडी पटडी व्यवसाय करने वाले पात्र व्यक्तियों के सर्वे एवं चिन्हिकरण हेतु नगरपालिका परिषद मसूरी, कार्यालय उप-जिलाधिकारी, मसूरी एवं पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर सर्वे किए जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही थर्ड पार्टी से बॉयोमैट्रिक वेरिफाइड आई०डी० कार्डस बनवाये जाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि बैठक मे उपस्थित एन.ए.एस.वी.आई. के प्रतिनिधि द्वारा बैठक मे टी०वी०एस० के संबंध मे सभी को आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा सर्वे मे पात्र व्यक्तियों के चयन पर जोर दिया गया तथा अपात्र व्यक्तियों को किसी भी दशा मे  चयन न किए जाने हेतु कहा गया। अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका परिषद मसूरी द्वारा यथाशीघ्र सर्वे का कार्य प्रारम्भ किए जाने की बात कही तथा तदनुसार 15-20 दिनो  में सर्वे सम्पन्न कर आगामी बैठक में सर्वे मे  पात्र व्यक्तियों के नामो की घोषणा किए जाने के संबंध में अवगत कराया। साथ ही प्रतिनिधि द्वारा टी.वी.सी. की हर महिने बैठक आहूत किए जाने हेतु आग्रह किया गया।

सर्वे मे  आधार कार्ड (मोबाईल नंबर से लिंक होना आवश्यक), मसूरी का एड्रेस प्रूफ, रेहडी पडी व्यवसाय करने संबंधित समस्त कागजात प्रस्तुत एवं उपलब्ध करावाए जाने आवश्यक होंगे। वहीं वेडिंग जोन निर्माण में शहर की सुन्दरता एवं सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे जाने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर तनवीर सिंह मारवाह अधिशासी अधिकारी, आशीष राजकीय उप-चिकित्सालय,  कुलदीप सिंह एसआई,  अनिरुद्ध सिंह चौधरी कर अधीक्षक, रजत नेगी अवर अभियन्ता,  विरेन्द्र बिष्ट एसआई,  कपिल शर्मा लिपिक, कमल कुमार एन.ए.एस.वी.आई. , रजत अग्रवाल अध्यक्ष  मसूरी ट्रेडर्स ऐसोसिएशन, अजय भार्गव सचिव मसूरी होटल ऐसोसिएशन, मुरारी सिंह, गीता भट्ट, अंजना ढाँडियाल, मनवर रावत, संतरी, गीता, मौ० तारिक, किशोर कुमार टम्टा, मनीष कुमार, विनिता, गीता जोशी, सरोज एवं अन्य पट्टी व्यवसायी।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR