मसूरी : आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) अकादमी ने महानिरीक्षक (IG) गिरीश चंद के नेतृत्व में ग्राम सभा क्यारकुली भट्टा, ऐतिहासिक नाग मंदिर के समीप, एक बड़े वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
इस हरित पहल में रोटरी क्लब मसूरी ने सक्रिय सहयोग दिया। रोटरी क्लब की ओर से इस कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष रोटेरियन दीपक अग्रवाल एवं निदेशक सामुदायिक सेवा रोटेरियन रजत अग्रवाल ने किया। संयुक्त प्रयासों से लगभग 2 एकड़ भूमि पर 250 पौधों (बांज, कचनार और रीठा) का रोपण किया गया।
यह अभियान पीआरओ धर्मेन्द्र भंडारी के समन्वय तथा निर्देशन में आयोजित हुआ, जिसमें आईटीबीपी के 36 हिमवीरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा की प्रधान मीना कोटल तथा स्थानीय महिलाएँ रोशनी रावत, सरिता थपली, मीना आर्या एवं सपना थपली ने भी वृक्षारोपण में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रोटरी क्लब के प्रतिनिधिमंडल में फर्स्ट लेडी दीपाली अग्रवाल, सचिव रोटेरियन योगिता गोयल, पीडीजी रोटेरियन रणबीर सिंह, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोरंजन त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कुलदीप माथुर, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनीश सांगल, अध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन अश्वनी मित्तल, रोटेरियन टी.एस. मनचंदा एवं रोटेरियन शिवम अग्रवाल सम्मिलित रहे। इस अवसर अतिथि स्टेरे शर्मा भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर रोटेरियन रजत अग्रवाल, निदेशक सामुदायिक सेवा, ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान रोटरी की हरेला पहल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “रोटरी सदैव पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा के लिए कार्य करता रहा है। ऐसे अभियानों के माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ मसूरी बनाने का संकल्प लेते हैं।”
यह पहल आईटीबीपी, रोटरी मसूरी, स्थानीय शासन एवं ग्रामवासियों के बीच सामंजस्य और सहयोग का सुंदर उदाहरण है, जो पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।