मसूरी – भाजपा मसूरी मंडल ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संयोजक मंडल का गठन किया है जिससे सभी कार्यक्रमों को देश भक्ति व समर्पण के साथ मनाया जाय व जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाय।
भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने 13 से 15 अगस्त तक होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों को लेकर संयोजक टीम की घोषणा की जिसमें सभी कार्यक्रमों के लिए मुख्य संयोजक नरेंद्र मेलवान व सह संयोजक अनीता धनाई को बनाया गया है ताकि सभी कार्यक्रम संयोजक उनके दिशा निर्देश पर कार्यक्रमों को सफल बना सकें। इसी के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम 12 अगस्त को 11 बजे प्रातः शुरू होगा जिसमें प. दीन दयाल पार्क, भगत सिंह चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक, अंबेडकर चौक, शहीद स्थल व उप जिला चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान नगर पालिका के सहयोग से चलाया जायेगा जिसके लिए अभीलेश्वर प्रसाद संयोजक व जसोदा शर्मा सह संयोजक बनाये गये।
13 अगस्त को प्रातः 11 बजे पुराने टिहरी बस स्टैण्ड से गांधी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें भाजपा मंहामंत्री नरेंद्र मेलवान संयोजक व मंत्री अनीता धनाई सह संयोजक होगें। 13 अगस्त को ही शहीदों, युद्धवीरों, पुलिस कर्मियों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें अपराहन चार बजे से उनके आवास पर जाकर परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम के लिए बिजेंद्र भंडारी संयोजक व बबीता मित्तल सह संयोजक बनाई गयी है। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जायेगा, जिसमें विभाजन से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनको सम्मानित किया जायेगा यह कार्यक्रम तिलक लाइब्रेरी सभागार में 12 बजे दोपहर को किया जायेगा। जिसमें जगजीत कुकरेजा को संयोजक व सुषमा रावत को सह संयोजक बनाया गया है। 15 अगस्त को गांधी चौक पर 11 बजे प्रातः सार्वजनिक ध्वजा रोहण किया जायेगा जिसके लिए कुशाल राणा संयोजक व अनिल गोदियाल को संह संयोजक बनाया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।