आपदा के दृष्टिगत पर्याप्त संसाधनों की कमी के कारण राज्य सरकार गंभीर नहीं, मंत्रिमंडल कोपभवन में : गिरिराज हिंदवाल

: आखिर आपदा के पांच दिन बाद टिहरी सांसद को आई आपदा प्रभावितों की सुद।

मसूरी – उत्तरकाशी के धराली में भीषण आपदा के पांच दिन बाद भी जहां आपदा में लापता हुए स्थानीय लोगों का सटीक आंकड़ा अभी तक राज्य सरकार की एजेंसीयां देने में नाकाम रही है। वही, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज हिंदवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री को छोड़कर, राज्य के कैबिनेट मंत्रियों पर इस आपदा की घड़ी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में न जाने के पीछे कोपभवन में जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

माल रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में हिंदवाल ने कहा कि कांग्रेस इस संकट के घड़ी में प्रदेश सरकार का हर संभव सहयोग कर रही है, लेकिन प्रदेश के पर्यटन मंत्री पांच दिन तक कहां है लगता है इस सवाल का जवाब राज्य सरकार के पास भी नहीं है।

आखिर आपदा के इस घड़ी में मंत्रिमंडल का एक सदस्य का धराली न पहुंचना कई तरह के सवाल खड़े करता है। इस मौके पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, महिमानंद सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

वही मिली जानकारी के अनुसार पीएचसी हर्षल में 7 से 8 एयर लिफ्ट किए गए मरीज का स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में गहन उपचार चल रहा है साथ ही आपदा प्रवाहित क्षेत्र में भी विभागीय टीम सक्रियता के साथ कार्य कर रही है।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR