हर्षोल्लास के साथ मनाया नाग पंचमी पर्व, श्रद्धालुओं में उमड़ा भक्ति का उल्लास।

मसूरी – नाग पंचमी के अवसर पर मसूरी के निकटवर्ती क्षेत्र क्यारकुली स्थित नाग देवता मंदिर में नाग पंचमी का आयोजन हर्षोल्लास एवं धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप मनाया गया।

नागराज मंदिर समिति के सचिव सुधांशु रावत ने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान नागराज के श्री चरणों में मन्नत मांग कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

उन्होंने बताया कि यह मंदिर एक पौराणिक मंदिर है, जिसमें विगत कई वर्षो से धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं। कहा कि निकट भविष्य में इस धार्मिक आयोजन को वृहद रूप से मनाया जायेगा।

इस मौके पर मंदिर के सदस्य एवं पदाधिकारी और स्थानीय निवासि मोजूद रहे।

Vimal Nawani
Vimal Nawani

CHIEF EDITOR